कोरोना वायरस की रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इससे पहले मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से कहा था कि वे 2 दिन तक नई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें। क्योंकि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कई अन्य राज्यों ने कहा था कि किट से किए गए अधिकांश टेस्ट के नतीजे ग़लत आ रहे हैं।
कोरोना: रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट से जांच पर अगले आदेश तक रोक
- देश
- |
- 25 Apr, 2020
कोरोना वायरस की रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

हालांकि इस टेस्ट किट को बनाने वाली चीनी कंपनियों ने कहा है कि उनकी किट में कोई ख़राबी नहीं है बल्कि भारत में स्वास्थ्य कर्मी इसका जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें दिक्कत है।