आँखें मूँद कर जरा इस दृश्य की कल्पना कीजिए। साल 2025। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने भारत के संसद पर हमला कर तमाम बड़े राजनेताओं को मार डाला। गुस्से में तमतमाए भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पाक-अधिकृत कश्मीर में अपने टैंक भेज दिए। ज़बरदस्त लड़ाई के बाद पाकिस्तान को लगने लगता है कि वह हार रहा है और जल्द ही वह इलाका उसके हाथ से निकल जाएगा। वह ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने देना चाहता। उसने भारत पर परमाणु बम गिरा दिया। और इसके बाद शुरू हुआ मानवीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा विध्वंस।