अमेरिका ने साफ़ शब्दों में कहा है कि चीन हर मोड़ पर भारत को उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है। इसने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा समझौते का उल्लंघन किए जाने का ज़िक्र किया है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा है कि अमेरिका भारत को हर तरह की सुरक्षा क्षमता को मज़बूत के प्रति दृढ़संकल्प है।