विपक्षी दलों के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की। इन सांसदों ने किसानों से बात की और उनकी स्थिति पर चिंता जताई।
शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कहा, "जेल में भी लोगों को खाना, पानी और बिजली दी जाती है। यहाँ तो ऐसा लग रहा है मानो आन्दोलनकारी किसानों को मौत की ओर धकेला जा रहा है।"
इसके पहले किसानों से मिलने ग़ाज़ीपुर गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था।
See the high handedness of the BJP led GOI even against the MPs! We were forced to alight 3 km from the peaceful protest site. But we are undeterred. We are determined to see the conditions first hand and force the govt into action.#ghazipurborder #FarmersProtest pic.twitter.com/OxseeHe36Z
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) February 4, 2021
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके साथ न्याय होना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं।'
अपनी राय बतायें