देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कई राज्यों में हालात बेहद चिंताजनक हैं। केंद्र ने गुरुवार को कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश 'चिंता के राज्यों' में से हैं। इन राज्यों में केंद्र से टीमें भेजी गई हैं ताकि संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर उपाय अपनाए जा सकें। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस वजह से चुनाव के दौरान हालात के और ज़्यादा ख़राब होने की आशंका बनी हुई है।