प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयानों की वजह से एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। तथ्यामक रूप से ग़लत बातें कह कर कई बार मज़ाक का पात्र बन चुके नरेंद्र मोदी ने बालाकोट हवाई हमले को लेकर कहा है कि बादलों की वजह से हवाई जहाज़ रडार की पकड़ में नहीं आते, यह सोच कर उन्होंने हमले का आदेश दे दिया था। सच तो यह है कि रडार इलेक्ट्रॉनिक तरंगों पर काम करता है और वह ख़राब मौसम में भी बहुत दूर मौजूद चीजों को भी बिल्कुल सही ढंग से ट्रैक कर लेता है। दरअसल, उसके कामकाज से मौसम का कोई रिश्ता ही नहीं है।