उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को ज़िंदा जलाने के प्रयास के मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में ज़बरदस्त हंगामा किया। पार्टी के सांसदों ने महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा की ख़बरों को लेकर देश में क़ानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए सदन से वाकआउट किया। बता दें कि हैदराबाद में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं के बलात्कार और इसके बाद उनकी हत्या किए जाने की ख़बरें आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा, राजस्थान के टोंक, बिहार के बक्सर में भी बलात्कार के बाद हत्या की ख़बरें आईं। बलात्कार की ख़बरें तो हर रोज़ आ रही हैं। इसी बीच गुरुवार को उन्नाव की हुई घटना ने एक बार फिर से देश को झकझोर कर रख दिया है।