पश्चिम बंगाल में राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि विवाद में अब सुरक्षा बलों को भी घसीटा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शांतनु ठाकुर, ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आलोचना की है। उनका आरोप है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 85 बटालियन के कुछ लोग तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को ''राजनीतिक आश्रय'' दे रही है। लेकिन उनका यह आरोप तब सामने आया जब वो खुद एक गंभीर आरोप से घिर गए। शांतनु ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने बंगाल उपचुनाव के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर उन वाहनों के लिए पास जारी किए, जिनसे बीफ (गोमांस) की सप्लाई हो रही थी।