यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर बहस का केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्वागत किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह बहस देश के लिए पॉजिटिव और कंस्ट्रक्टिव (रचनात्मक) नतीजे देगी। नकारात्मक और सकारात्मक ही दो नतीजे होंगे, अच्छी बात यह है कि बहस हो रही है।


नकवी के इस बयान का क्या अर्थ हो सकता है। उन्होंने यूसीसी का समर्थन एक तरह से नहीं किया। उन्होंने सोमवार को उससे पहले बार-बार यही कहा कि इस पर बहस का स्वागत किया जाना चाहिए। समझा जाता है कि बीजेपी और आरएसएस नकवी से इस तरह का बयान दिलाकर मुसलमानों का रुख जानना चाहते हैं। मुसलमानों की तरफ से इसका बहुत खुलकर विरोध नहीं हो रहा है। बीजेपी इस मुद्दे को 2024 के आम चुनाव तक चलाना चाहती है।