ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के एक ट्यूटर को इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि उन्होंने यह कह दिया था कि 'पढ़े-लिखे नेता को ही वोट देना'। करण सांगवान नाम के ट्यूटर ने एक व्याख्यान के दौरान बिना किसी का नाम लिए छात्रों से अपील की थी कि वे अशिक्षित लोगों को सत्ता के पदों पर न बिठाएँ और आगामी चुनावों में एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को वोट दें।