प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही कुंभ को प्रतीकात्मक तौर पर मनाने का आह्वान कर कुंभ के समापन को लेकर जो भी संकेत दिया हो, लेकिन बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने दो टूक कहा कि कुंभ की समाप्ति की घोषणा नहीं हो सकती। हालाँकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि कुछ विशिष्ट घाटों पर भीड़ को रोकने के लिए स्नान पर पाबंदी लगाई जा सकती है। उनका यह बयान तब आया है जब कई साधु-संत कुंभ को जारी रखने के पक्ष में हैं। वह भी तब जब कई संतों के संक्रमण व एक संत की मौत के बाद दो अखाड़ों ने कुंभ के समापन की घोषणा कर दी थी।
कुंभ की समाप्ति की घोषणा नहीं हो सकती : उमा भारती
- देश
- |
- 17 Apr, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही कुंभ को प्रतीकात्मक तौर पर मनाने का आह्वान कर कुंभ के समापन पर जो भी संकेत दिया हो, लेकिन बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने दो टूक कहा कि कुंभ की समाप्ति की घोषणा नहीं हो सकती।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज ट्वीट किए जाने के बाद उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कुंभ को समाप्त किया जा रहा है।