इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में शुक्रवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैदान पर उतरी सबसे ज़्यादा चिंतित महेंद्र सिंह धोनी रहे होंगे। कप्तान होने के नाते टीम को पहली जीत दिलवाने का दबाव तो उन पर था ही, धीमी गति की वजह से ज़ुर्माना और एक मैच से निलंबित होने की तलवार भी उन पर लटक रही थी।