नीरव मोदी को भारत वापस लाने के लिए लंदन की अदालत से मंजूरी मिलने के बाद अब इंग्लैंड के गृह सचिव यानी इंग्लैंड की सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। इसका मतलब है कि अब नीरव के पत्यर्पण की राह अब और आसान हो गई है। यह इसलिए क्योंकि अभी भी नीरव के पास प्रत्यर्पण को क़ानूनी तौर पर चुनौती देने का अधिकार बचा है।
नीरव मोदी के भारत को प्रत्यर्पण को इंग्लैंड सरकार से भी हरी झंडी
- देश
- |
- 16 Apr, 2021
नीरव मोदी को भारत वापस लाने के लिए लंदन की अदालत से मंजूरी मिलने के बाद अब इंग्लैंड के गृह सचिव यानी इंग्लैंड की सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है।

इंग्लैंड के गृह सचिव की मंजूरी से पहले नीरव मोदी के मामले में यूके वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण को मंजूरी देकर इस मामले को गृह सचिव के पास भेज दिया था। अब जब ब्रिटेन के गृह सचिव द्वारा मंजूरी दे दी गई है तो इस मामले को ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में ले जाए जाने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो सीबीआई नीरव को तब तक प्रत्यर्पण कर नहीं ला सकती है जब तक कि उस ऊपरी अदालत का फ़ैसला नहीं आ जाता है।