केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से 48 घंटे के लिए बुलाया गया भारत बंद मंगलवार को भी जारी है। इस दौरान कई सेवाओं पर असर पड़ा है। बंद के दौरान कर्मचारी केंद्र सरकार की कई नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे कुछ इलाकों में आम जनजीवन पर असर पड़ा है। केरल और बंगाल में बंद का असर दिख रहा है जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु भी इससे थोड़ा बहुत प्रभावित हुए हैं।