मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ व्यापार संघों ने आज भारत बंद बुलाया है। कई संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है और इसमें हज़ारों कर्मचारी भाग ले रहे हैं। एटीएम से रुपये निकासी सहित बैंक से जुड़े दूसरे कामकाज और व्यापार से जुड़े कई कामकाज के भी प्रभावित होने की संभावना है। सार्वजनिक गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो सकती है।