अमेरिका की मुख्य राजनयिक एलिस वेल्स ने भारत सरकार से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में नज़रबंद किये गये नेताओं को रिहा करे। जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही कई पाबंदियां लागू की गई थीं और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों फ़ारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती को नज़रबंद रखा गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सभी जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में नज़रबंद नेताओं को रिहा करें, अमेरिकी राजनयिक वेल्स ने कहा
- देश
- |
- |
- 25 Jan, 2020
अमेरिका की मुख्य राजनयिक एलिस वेल्स ने भारत सरकार से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में नज़रबंद किये गये नेताओं को रिहा करे।

दक्षिण और केंद्रीय एशियाई मामलों की वरिष्ठ राजनयिक वेल्स ने वाशिंगटन में आयोजित न्यूज़ ब्रीफ़िंग में शुक्रवार को कहा कि हाल ही में विदेशी राजनयिकों का जम्मू और कश्मीर का दौरान एक बेहतर क़दम था। वेल्स ने कहा, ‘मैं कश्मीर के कुछ इलाक़ों में इंटरनेट सेवाओं को चालू करना और हमारे राजदूतों और अन्य विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दौरे जैसे क़दमों को देखकर ख़ुश हूं। इसे बड़े स्तर पर मीडिया में कवर किया गया। हम इसे उपयोगी क़दम मानते हैं।’