चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। टीएमसी कार्यकर्ता चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने उनको हटाने का प्रयास किया और आख़िर में उनको घसीट-घसीटकर पुलिस की गाड़ी में डाला गया। उनको हिरासत में ले लिया गया।
चुनाव आयोग कार्यालय पर विरोध करते तृणमूल सांसद हिरासत में लिए गए
- देश
- |
- 8 Apr, 2024
दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तृणमूल नेताओं को चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर से पुलिस ने क्यों घसीटा? जानिए, टीएमसी ने क्या आरोप लगाए।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मांग कर रहे थे कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदला जाए। डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष सहित तृणमूल कांग्रेस के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग पर जोर देने के लिए चुनाव आयोग के शीर्ष अफ़सरों से भी मुलाकात की। टीएमसी ने ट्वीट कर अमित शाह की भी आलोचना की है।