सांसद महुआ मोइत्रा ने आज संसद में एक बड़ा सवाल उठाया- 'अब पप्पू कौन है?' उन्होंने नोटबंदी से लेकर ईडी की कार्रवाई और अर्थव्यवस्था की हालत तक पर गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि 'बताएँ कि अब पप्पू कौन है?' 'पप्पू' कहने से उनका क्या मतलब था, इसका भी उन्होंने अपने भाषण में जवाब दिया। मोइत्रा ने कहा कि यह शब्द सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा 'निंदा करने, अत्यधिक अक्षमता को दर्शाने' के लिए गढ़ा गया था। उन्होंने कहा कि 'मुझे आँकड़े बताने दीजिए ताकि पता चले कि वास्तव में पप्पू कौन है?'
'अब पप्पू कौन है?', केंद्र पर सवाल करते हुए महुआ मोइत्रा ने पूछा
- देश
- |
- 13 Dec, 2022
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में मोदी सरकार की नीतियों की आज जमकर आलोचना की। जानिए उनका भाषण सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है, आख़िर वह पप्पू किनको कह रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने बीजेपी सरकार पर अक्षम होने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक उत्पादन, विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन और भारत छोड़ने वाले लोगों की संख्या पर कई सवाल किए। उन्होंने बार-बार पूछा कि 'अब पप्पू कौन है?'