loader

'अब पप्पू कौन है?', केंद्र पर सवाल करते हुए महुआ मोइत्रा ने पूछा

सांसद महुआ मोइत्रा ने आज संसद में एक बड़ा सवाल उठाया-  'अब पप्पू कौन है?' उन्होंने नोटबंदी से लेकर ईडी की कार्रवाई और अर्थव्यवस्था की हालत तक पर गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि 'बताएँ कि अब पप्पू कौन है?' 'पप्पू' कहने से उनका क्या मतलब था, इसका भी उन्होंने अपने भाषण में जवाब दिया। मोइत्रा ने कहा कि यह शब्द सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा 'निंदा करने, अत्यधिक अक्षमता को दर्शाने' के लिए गढ़ा गया था। उन्होंने कहा कि 'मुझे आँकड़े बताने दीजिए ताकि पता चले कि वास्तव में पप्पू कौन है?'

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने बीजेपी सरकार पर अक्षम होने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक उत्पादन, विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन और भारत छोड़ने वाले लोगों की संख्या पर कई सवाल किए। उन्होंने बार-बार पूछा कि 'अब पप्पू कौन है?' 

महुआ ने मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन पर सरकार के ही आंकड़ों का हवाला देते हुए आर्थिक प्रगति के उसके दावों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हर फरवरी में सरकार ने लोगों को विश्वास दिलाया कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है, और सभी को गैस सिलेंडर, आवास और बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएँ मिल रही हैं, लेकिन ये दावे झूठे हैं। उन्होंने कहा कि आठ महीने बाद अब दिसंबर में सच्चाई सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा है कि उसे बजट अनुमान के अलावा 3.26 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की ज़रूरत है।

2022-23 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों पर लोकसभा की बहस में मोइत्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भारत के विकास के बारे में 'झूठ' फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अर्थव्यवस्था गिर रही है।

ताज़ा ख़बरें

टीएमसी सांसद ने कहा कि बजट में अतिरिक्त व्यय का प्रावधान राजकोषीय घाटे को बढ़ा देगा और राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने का सरकार का अपना ही लक्ष्य पूरा नहीं होगा। सोमवार को जारी एनएसओ के आँकड़ों के मुताबिक़ अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 4 फीसदी सिकुड़कर 26 महीने के निचले स्तर पर आ गया। नौकरियाँ पैदा करने वाला विनिर्माण क्षेत्र 5.6% सिकुड़ा, जबकि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक वाले 17 उद्योग क्षेत्रों में नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई। मोइत्रा ने कहा कि सिर्फ एक साल के भीतर विदेशी मुद्रा भंडार में 72 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

मोइत्रा ने हाल ही में संपन्न हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष अपने गृह राज्य में सत्ता बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने पूछा, 'अब पप्पू कौन है?'

सांसद ने सरकार द्वारा साझा किए गए आँकड़ों के बारे में भी बात की। उस आँकड़े में कहा गया है कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या लगभग 12.5 लाख है। उन्होंने पूछा, 'क्या यह एक स्वस्थ आर्थिक और कर वातावरण का संकेत है? अब पप्पू कौन है?' 

देश से और ख़बरें

टीएमसी सांसद ने अपनी पार्टी सहित विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा शुरू की गई जांच पर भी सवाल उठाया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ दल सांसदों को सैकड़ों करोड़ रुपये नकद में खरीदता है और फिर भी ईडी द्वारा जाँच किए जा रहे सदस्यों में से 95 फ़ीसदी सांसद विपक्ष के सदस्य हैं… क्या ईडी का उद्देश्य केवल नागरिकों को परेशान करना है या वास्तव में वित्तीय अपराधों के अपराधियों को ट्रैक करना और दंडित करना है? अक्षमता का यह स्तर क्या है? अब पप्पू कौन है?' 

मोइत्रा ने सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी के अंतर्गत भारत की विकास को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि 2016 में उसके द्वारा लागू नोटबंदी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रही। उन्होंने कहा, 'नकदी अभी भी शीर्ष पर है। नोटबंदी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसमें से कोई भी हासिल नहीं हुआ। अब पप्पू कौन है?' 

विपक्षी दलों की जोरदार वाहवाही के बीच मोइत्रा ने एक दोहा सुनाया, 'सवाल ये नहीं कि बस्तियाँ कितनी जलीं, सवाल ये है कि पागल के हाथ में माचिस किसने दी।'

इससे पहले मोइत्रा ने लेखक जोनाथन स्विफ्ट के एक कथन से अपने भाषण की शुरुआत की थी। उन्होंने उनको कोट करते हुए कहा, 'जिस प्रकार सबसे निकृष्ट लेखक के भी अपने पाठक होते हैं, उसी प्रकार सबसे बड़े झूठे को विश्वास करने वाले होते हैं। और अक्सर ऐसा होता है, कि यदि किसी झूठ पर केवल एक घंटे के लिए विश्वास किया जाए, तो वह अपना काम कर चुका होता है, और इसके लिए और कोई दूसरा अवसर नहीं होता है। झूठ तेजी से फैलता है और सच्चाई इसके बाद लड़खड़ाती हुई आती है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें