लोकसभा की आचार समिति द्वारा महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश किए जाने से क्या अब तय हो गया है कि उनको निष्कासित ही किया जाएगा? आख़िर आचार समिति की रिपोर्ट के बाद अब आगे क्या होगा और महुआ मोइत्रा के पास अब क्या विकल्प हैं? इन सभी सवालों का जवाब समिति के नियमों में मिलता है। समझा जाता है कि उस प्रक्रिया से गुज़रने के बाद ही अब इस सिफारिश पर फ़ैसला लिया जाएगा।