लोकसभा की आचार समिति द्वारा महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश किए जाने से क्या अब तय हो गया है कि उनको निष्कासित ही किया जाएगा? आख़िर आचार समिति की रिपोर्ट के बाद अब आगे क्या होगा और महुआ मोइत्रा के पास अब क्या विकल्प हैं? इन सभी सवालों का जवाब समिति के नियमों में मिलता है। समझा जाता है कि उस प्रक्रिया से गुज़रने के बाद ही अब इस सिफारिश पर फ़ैसला लिया जाएगा।
महुआ के निष्कासन की सिफारिश के बाद अब आगे क्या होगा?
- देश
- |
- 10 Nov, 2023
लोकसभा की आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश कर दी है तो क्या अब उनका निष्कासन तय है या अभी भी फैसला पलट सकता है? जानिए क्या है प्रक्रिया।

आचार समिति के नियमों में क्या लिखा है और आगे की प्रक्रिया क्या होगी, यह जानने से पहले यह जान लें कि आचार समिति ने किस तरह से फ़ैसला लिया। महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए 'सवाल के बदले पैसे लेने' के आरोपों के मामले में लोकसभा की आचार समिति ने शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष से पूछताछ की। इसके बाद समिति ने एक मसौदा तैयार किया और गुरुवार को उस मसौदे को अपना लिया गया। समिति के 6 सदस्य पक्ष में रहे और 4 विरोध में। अपनाए गए मसौदे की रिपोर्ट में उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।