लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की ज़बरदस्त जीत के बाद मशहूर अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ के सुर बदले हुए हैं। मोदी को ‘डिवाइनडर-इन-चीफ़’ बताते हुए उन पर विवादास्पद कवर स्टोरी करने के बाद ही चुनाव हुए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपूर्व कामयाबी हासिल कर ली। इसके बाद इस अमेरिकी पत्रिका ने एक भारतीय का लेख छापा है, जिसमें कहा गया है, ‘मोदी ने जिस तरह भारत को एकजुट किया, वैसा दशकों से किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था।’ मंगलवार को टाइम के डिजिटल संस्करण में पूछा गया कि ‘कैसे एक विभाजनकारी समझे जाने वाले व्यक्ति ने सत्ता बरक़रार ही नहीं रखी, बल्कि अपना आधार भी बढ़ा लिया।’ इसके जवाब में कहा गया कि ‘वह वर्ग विभेद जैसी विभाजनकारी चीजों से ऊपर उठ गए।’
'टाइम' का यू-टर्न, अब मोदी को बताया ‘भारत को एकजुट करने वाला’
- देश
- |
- 30 May, 2019
कुछ ही दिन पहले मोदी को डिवाइडर-इन-चीफ़ बताने वाली अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' ने अब कहा है कि मोदी ने भारत को जिस तरह एकजुट किया है, वैसा अब तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था।
