पूर्व टीवी संपादक और फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया को पत्र लिख कर टीवी9 समूह के पूर्व संपादक और सीईओ रवि प्रकाश की जान को ख़तरे का अंदेशा जताया है। कापड़ी ने आरोप लगाया है कि एक के बाद एक फ़र्ज़ी मुक़दमे दायर कर रवि को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने एडिटर्स गिल्ड से इस मामले को संज्ञान में लेने और सक्षम अधिकारियों से यह निर्देश दिलवाने की माँग की गई है कि वे रवि प्रकाश जैसे सम्मानित पत्रकार को प्रताड़ित नहीं करें।
‘जेल में बंद टीवी9 के पूर्व संपादक रवि प्रकाश की जान को ख़तरा’
- देश
- |
- 21 Oct, 2019
पूर्व टीवी संपादक और फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया को पत्र लिख कर टीवी9 समूह के पूर्व संपादक और सीईओ रवि प्रकाश की जान को ख़तरा का अंदेशा जताया है।

एडिटर्स गिल्ड को लिखी चिट्ठी में कापड़ी ने कहा है कि रवि को नौकरी से हटाने के लिए उनके ख़िलाफ़ ग़लत शिकायतें दर्ज कराई गईं और उन्हें प्रताड़ित किया गया। कापड़ी के अनुसार, मार्च 2019 में रवि को कंपनी से निकाल दिया गया। इस पत्र के अनुसार, रवि के ख़िलाफ़ कई केस दर्ज कराए गए, लेकिन उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से राहत मिल गई।