लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो रहे विपक्ष की अगली बैठक अब 17 और 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि पटना में बेहद सफल बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे। हम फासीवादी, अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण पेश करने के अपने अटूट संकल्प पर कायम हैं। पटना में बीते 23 जून को हुई 15 से अधिक विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली थी। इस बीच एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के भतीजे अजित पवार के भाजपा के साथ चले जाने के कारण समूचा विपक्ष सकते में है। एनसीपी के नौ विधायकों ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं। विपक्षी दलों के नेता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है।
अपनी राय बतायें