लैंड फॉर जॉब मामले में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम आ गया है। सीबीआईI ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार के नई चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ ही साथ तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है। इस केस में तेजस्वी के अतिरिक्त 17 लोग शामिल है। चार्जशीट में कई बिचौलियों के नाम को भी शामिल किया गया है। सीबीआई की इस चार्जशीट पर अब 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
सीबीआई की तरफ से लैंड फॉर जॉब मामले में बीते सात अक्टूबर को एक चार्जशीट दाखिल की गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें लालू यादव, राबड़ी देवी उनकी बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस चार्जशीट के आधार पर सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही, लेकिन अब एक बार फिर नई चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में एक नया केस दायर कर उसमें तेजस्वी यादव के नाम को भी शामिल किया गया है।
ताजा ख़बरें
सीबीआई ने 11 अप्रैल को की थी 8 घंटे तक पूछताछ
लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई ने तेजस्वी यादव से अप्रैल में पूछताछ की थी। दिल्ली में 11 अप्रैल को दो शिफ्ट में 8 घंटें त्तक इस केस में उनसे पूछताछ हुई थी। इस दौरान उनसे अलग-अलग सवालों के जवाब पूछे थे। इससे पूर्व तेजस्वी यादव सीबीआई के समन को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए थे लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उनसे पूछताछ हुई थी। इस पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि जब भी जांच हुई है हमने सहयोग किया है। उन्होंने कहा था कि सच्चाई यह है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।
देश से और खबरें
अपनी राय बतायें