मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान  सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद के बीच तमाम टिप्पणियां और ट्वीट करने वाले आईएएस अफसर नियाज़ अहमद खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नियाज़ अहमद खान से विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के जिक्र को लेकर भी सफ़ाई मांगी गई है।



मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच के चर्चित प्रमोटी आईएएस अफसर नियाज़ अहमद खान पिछले चार दिनों से सुर्खियों में हैं। खान ने ट्वीट किया था कि मुसलिमों की हत्याओं पर भी फिल्म बनना चाहिए। खान ने यह भी ट्वीट किया था, ‘मुसलमान कीड़े नहीं हैं, वे भी इस देश के नागरिक हैं।’