कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की जी 23 बैठक में आज कांग्रेस नेता शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर भी शामिल हुए। हालांकि इस बीच जी 23 नेताओं के खिलाफ कांग्रेस और गांधी परिवार के वफादार मैदान में उतर चुके हैं। इन वफादारों ने इन असंतुष्टों से कहा है कि अगर उन लोगों में हिम्मत है तो अपने वसूलों, सिद्धांतों के आधार पर पार्टी से अलग होकर राजनीति करें। ऐसा क्यों है जब यूपीए की सरकार थी तो इन लोगों को सब अच्छा लग रहा था और जब यूपीए सत्ता में नहीं है तो इन्हें सबकुछ बुरा लग रहा है।



जी -23 नेताओं के समूह ने आज रात दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक की। ये लोग मांग कर रहे हैं कि पार्टी में पूरी तरह परिवर्तन हो और गांधी परिवार को भी किनारे किया जाए।