केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा कि धारा 370 ने कश्मीर के युवाओं के मन में अलगाववाद के बीज बोए और इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने न केवल घाटी में आतंकवाद को खत्म किया है बल्कि पूरे ईको सिस्टम को भी नष्ट कर दिया है,जो इसका समर्थन कर रहा था।
धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हुआः शाह, क्या सचमुच, जानिए हकीकत
- देश
- |
- |
- 3 Jan, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया। उनका कहना है कि धारा 370 की वजह से कश्मीरी युवकों में अलगाववाद के बीज पनपे। अमित शाह की इन बातों और दावों में कितना दम है, उसका विश्लेषण जरूरी है। पढ़ियेः
