देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए। इसमें सबसे ज़्यादा मामले केस महाराष्ट्र से आए, लेकिन इसके अलावा भी 10 ऐसे राज्य हैं जहाँ से हर रोज़ संक्रमण के मामले काफ़ी ज़्यादा आ रहे हैं और इसमें उसका योगदान है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान भी शामिल हैं।