तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए 300 से अधिक वकीलों, शिक्षाविदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से देश के चीफ जस्टिस एन.वी. रमना को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मदन बी. लोकुर ने भी इस मामले में एक लेख लिखकर भी सुप्रीम कोर्ट से स्पष्टीकरण देने को कहा था।