वेब सीरीज तांडव को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ, नोएडा के बाद मुंबई में भी इसके निर्देशक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है। दूसरी ओर, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। तांडव के ख़िलाफ़ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। यूपी पुलिस की टीम एफ़आईआर में दर्ज सभी लोगों से पूछताछ करेगी।
तांडव: विवादित सीन हटाए गए, मुंबई में भी FIR दर्ज
- देश
- |
- 20 Jan, 2021
वेब सीरीज तांडव को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ, नोएडा के बाद मुंबई में भी इसके निर्देशक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है।

तांडव के ख़िलाफ़ सूचना और प्रसारण मंत्रालय को मिली शिकायतों के बाद तांडव की टीम और अमेज़न प्राइम वीडियो के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत हुई थी। इसके बाद अमेज़न ने विवादित सीन को हटाने का फ़ैसला किया है।
तांडव के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और वे एक बार फिर इसके लिए लोगों से माफी मांगते हैं।