वेब सीरीज तांडव को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ, नोएडा के बाद मुंबई में भी इसके निर्देशक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है। दूसरी ओर, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। तांडव के ख़िलाफ़ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। यूपी पुलिस की टीम एफ़आईआर में दर्ज सभी लोगों से पूछताछ करेगी।