पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोदी रोड स्थित क्रीमेटोरियम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की क्रियाएँ पूरी कीं। अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी सहित बीजेपी, कांग्रेस व दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। अंतिम विदाई के वक़्त सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज काफ़ी भावुक हो गए और उन्होंने सुषमा को सलाम भी किया। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। इससे पहले बीजेपी कार्यालय में पार्थिव शरीर को रखा गया था जहाँ से लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया गया। सुबह जंतर-मंतर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी मुख्यालय लाया गया था। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक़ सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को सुहागिन की तरह सजाया गया था।
अनंत यात्रा पर सुषमा स्वराज, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
- देश
- |
- 7 Aug, 2019
भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका मंगलवार को निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम साँस ली।
