पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया है। वह 67 वर्ष की थीं। बुधवार दोपहर को 12 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ़्तर में रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय राजनीति का एक सुनहरा अध्याय ख़त्म हो गया। पूरा देश उनके निधन पर दुखी है, वह एक ऐसी नेता थीं जिन्होंने जन सेवा और ग़रीबों का जीवन बेहतर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनके निधन पर भारत दुखी है। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की इकलौती नेता थीं, वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।'