टाइम्स नाउ-वीएमआर ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद किए सर्वेक्षण में पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 7 प्रतिशत बढ़ गई। 5 फ़रवरी से 21 फ़रवरी के बीच कराए गए सर्वेक्षण में  52 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश की समस्याओं के समाधान का बेहतर रास्ता नरेंद्र मोदी के पास ही है। लगभग 27 प्रतिशत लोगों ने इस मामले में राहुल गाँधी को बहेतर माना। दूसरी ओर, 7.3 फ़ीसद लोगों ने क्षेत्रीय नेताओं को तरजीह दी।