सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। सीजेआई एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच थोड़ी देर में इस मामले में सुनवाई करेगी। चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत वाली इस घटना को लेकर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में है।
लखीमपुर: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, थोड़ी देर में होगी सुनवाई
- देश
- |
- 7 Oct, 2021
योगी सरकार और बीजेपी से सवाल पूछा जाना चाहिए कि वे आख़िर कब लखीमपुर की घटना के अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे।

तमाम विरोधी सियासी दलों के नेताओं के साथ ही राजनीतिक विश्लेषकों और आम लोगों ने भी पूछा है कि आख़िर केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार इस मामले में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं।
ऐसी घटना जिसमें 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई हो, विपक्ष सड़कों पर हो, आम लोग सवाल पर सवाल पूछ रहे हों, उसमें सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि वह अभियुक्तों की धरपकड़ करे लेकिन केंद्र व योगी सरकार के मंत्री व बीजेपी के नेता सिर्फ़ बयानबाज़ी कर रहे हैं।