सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अयोध्या विवाद पर हुई मध्यस्थता के नतीजों की रिपोर्ट पर विचार करेगा। मध्यस्थता कमेटी ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सर्वोच्च अदालत को सौंप दी थी। राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद का निपटारा आपसी बातचीत से करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया था।