कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद की विवादास्पद टिप्पणी कि बेंगलुरु का एक खास क्षेत्र दूसरा पाकिस्तान है, पर मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से रिपोर्ट मांगी।
मुस्लिमों से नफरत वाली जज की टिप्पणी का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया, रिपोर्ट मांगी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
देश में जिस तरह कुछ जजों ने मुस्लिमों को लेकर टिप्पणियां की हैं और कुछ अदालतों में कुछ जजों ने खुलकर भाजपा का पक्ष लिया है, उस पर देश के बुद्धिजीवी चिन्ता जताते रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार कर्नाटक हाईकोर्ट के ऐसे ही एक जज की टिप्पणी का खुद संज्ञान लिया है और वहां के रजिस्ट्रार से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट के जज साहब ने बेंगलुरु के एक मुस्लिम बहुल इलाके को दूसरा पाकिस्तान कहा था। जानिए पूरी बातः
