सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ख़राब हवा के मामले में दिल्ली और पंजाब सरकार को खरी-खरी सुनाई है। इसने मंगलवार को वायु प्रदूषण संकट में योगदान देने वाले बड़े पैमाने पर पराली जलाए जाने के मामले में पंजाब और दिल्ली की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। अदालत ने दोनों राज्यों में आप सरकार से कहा कि पराली जलाए जाने के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे।
SC ने दिल्ली, पंजाब, यूपी से कहा- प्रदूषण रोकना आपका काम है
- देश
- |
- 21 Nov, 2023
दिल्ली में इस साल नवंबर में प्रदूषण पिछले छह साल में सबसे ज़्यादा है। जानिए, इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

अदालत ने इन दोनों राज्यों के साथ ही बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश से कहा, 'यह छह वर्षों में सबसे प्रदूषित नवंबर है... समस्या पता है। इसे नियंत्रित करना आपका काम है।'