क्या उत्तराखंड के जंगलों में आग पर काबू पाने में सरकार की तैयारी बिल्कुल नहीं है? उत्तराखंड के जंगलों में आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फंडिंग की कमी और गार्डों को चुनाव ड्यूटी में लगाने पर सवाल उठाए। इसने उत्तराखंड के साथ ही केंद्र सरकार से भी तीखे सवाल किए।
उत्तराखंड में आग: फंड कम, वन अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर क्यों- SC
- देश
- |
- 15 May, 2024
उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की भी आलोचना क्यों की?

राज्य के जंगलों में पिछले साल नवंबर से आग लगने की सैकड़ों घटनाएँ हुई हैं और इनपर काबू पाने में राज्य जूझ रहा है। आग से लगभग 1,145 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट मई की शुरुआत से उत्तराखंड में जंगल की आग को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। याचिकाओं में कहा गया है कि राज्य में आग की कम से कम 910 घटनाएँ हुई हैं।