पेगासस स्पाइवेयर से कथित जासूसी मामले में जानकारी का खुलासा किए जाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि ऐसा कुछ खुलासा करें जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता हो। इसके साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और कहा है कि उसे उन आरोपों का जवाब देना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से जवाब मिलने के बाद ही आरोपों की जाँच के लिए कमेटी गठित करने पर फ़ैसला लिया जाएगा। 10 दिन बाद अब इस मामले की सुनवाई होगी।