सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि यह देश के बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है कि वे सरकार के झूठ को बेनकाब करें। उन्होंने सरकार पर अंकुश लगाने और उसके झूठ, झूठे नैरेटिव और फ़ेक न्यूज़ पर नियंत्रण रखने की भी ज़रूरत बताई।
चंद्रचूड़ : सरकार के झूठ को बेनकाब करना बुद्धिजीवियों की ज़िम्मेदारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने शनिवार को छठे एम. सी. छागला स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि सूचना व जानकारी के लिए सरकार पर निर्भर रहना ठीक नहीं है।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने छठे एम. सी. छागला स्मृति व्याख्यान देते हुए सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मामलों में सरकार पर बहुत अधिक निर्भरशीलता को भी ग़लत माना।
उन्होंने प्रेस की आज़ादी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मीडिया को निष्पक्ष और हर तरह के पूर्वाग्रहों व दुराग्रहों से मुक्त होना चाहिए।