सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह चाहता है कि राज्य स्तर पर हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के कुछ 'ठोस उदाहरण' दिए जाएँ। अदालत छह धार्मिक समुदायों के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दर्जे को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका पर अब आगे की सुनवाई इस पर होगी कि जनसंख्या के अनुसार राज्य-वार अल्पसंख्यक का दर्जा हो या नहीं।