सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भीमा कोरेगांव मामले में अभियुक्त वरवर राव को मिली अंतरिम सुरक्षा को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। अदालत ने कहा कि वह राव की स्थायी चिकित्सा जमानत की मांग वाली याचिका पर 19 जुलाई को सुनवाई करेगा।
वरवर राव की अंतरिम सुरक्षा बढ़ी, याचिका पर सुनवाई 19 जुलाई को
- देश
- |
- |
- 12 Jul, 2022
वरवर राव को भीमा कोरेगांव मामले में अभियुक्त क्यों बनाया गया था। उन्होंने अपनी याचिका में क्या मांग की है?

83 साल के राव ने मुंबई हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें हाई कोर्ट ने उन्हें स्थाई तौर पर चिकित्सा जमानत दिए जाने की अपील को खारिज कर दिया था। राव वर्तमान में मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं और उन्हें मंगलवार को आत्मसमर्पण करना था।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से अपील की कि वह इस मामले में बुधवार या गुरुवार को सुनवाई करें। लेकिन जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि 19 जुलाई को इस मामले में पहले नंबर पर सुनवाई की जाएगी।