सुप्रीम कोर्ट ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ((ईजीआई) ) के अध्यक्ष और तीन सदस्यों की गिरफ्तारी पर 15 सितंबर रोक लगा दी है। पहले यह रोक 11 सितंबर तक थी। सोमवार को सुनवाई होने पर अदालत ने कहा कि मणिपुर पुलिस एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर पर कोई भी कठोर कदम न उठाए।