सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजियम ने 9 जजों के नामों को केंद्र सरकार के पास भेजा है, यह ख़बर कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर आने से सीजेआई एन.वी.रमना नाराज़ हैं। रमना ने कहा है कि वह इससे परेशान हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह इस तरह की ख़बरों की रिपोर्टिंग करते वक़्त जिम्मेदारी दिखाए।
जजों की ‘नियुक्ति’ वाली ख़बर के छपने पर सीजेआई बोले- बेहद परेशान हूं
- देश
- |
- 19 Aug, 2021
कॉलिजियम ने मंगलवार को केंद्र सरकार को 9 जजों के नाम भेजे हैं। इन सभी को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया जाना है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए जस्टिस नवीन सिन्हा की फ़ेयरवेल में सीजेआई ने कहा, “जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया बेहद पवित्र काम है और इसके साथ गरिमा भी जुड़ी हुई है। मीडिया के दोस्तों को यह समझना चहिए और इस प्रक्रिया की पवित्रता को स्वीकार करना चाहिए।”
सीजेआई ने कहा, “इस तरह के भी उदाहरण हैं जब कई प्रतिभाएं इस तरह की रिपोर्टिंग और अनुमानों के चलते दम तोड़ गयीं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इससे बेहद परेशान हूं।”