क़ानून की छात्रा से बलात्कार के मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने ख़ुद को अलग कर लिया है। यह याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर की गई थी जिसमें कोर्ट ने चिन्मयानंद को ज़मानत दे दी है। इसी मामले में एक और याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश से इस केस को दिल्ली के कोर्ट में लाया जाए। ये दोनों याचिकाएँ जस्टिस आर भानुमति और ए एस बोपन्ना की बेंच के सामने आईं। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, इस बेंच ने अपने आदेश में कहा, 'मुख्य न्यायाधीश से आदेश मिलने के बाद दोनों मामलों को दूसरी किसी ऐसी बेंच के लिए सूचीबद्ध किया जाए जिसमें जस्टिस आर भानुमति और ए एस बोपन्ना नहीं हों।'
चिन्मयानंद: बेल पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ख़ुद को क्यों अलग किया?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
क़ानून की छात्रा से बलात्कार के मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने ख़ुद को अलग कर लिया है।
