बार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बाद अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी एससीबीए ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जज अरुण मिश्रा के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ़ की थी। एससीबीए ने कहा है कि जस्टिस मिश्रा की वह तारीफ़ संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं थी।
मोदी की तारीफ़ पर जस्टिस मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी की आलोचना
- देश
- |
- 27 Feb, 2020
बार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बाद अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी एससीबीए ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जज अरुण मिश्रा के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ़ की थी।

जस्टिस मिश्रा ने तब 22 फ़रवरी को इंटरनेशनल ज्यूडिशियल कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जिनके पास वैश्विक नज़रिया है और काम स्थानीय स्तर पर करते हैं। उन्होंने मोदी को 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़्यात विज़नरी' यानी दूरदर्शी बताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।