दिल्ली हिंसा में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश देने वाले हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है। कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गाँधी ने जहाँ ट्विटर से निशाना साधा, वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने बीजेपी पर न्याय को दबाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है तो बीजेपी की तरफ़ से कहा गया कि सबकुछ न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार हुआ है।
जस्टिस मुरलीधर: कांग्रेस बोली- संविधान-न्यायपालिका को कमज़ोर कर रही सरकार
- देश
- |
- 27 Feb, 2020
दिल्ली हिंसा के मामले में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश देने वाले हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के तबादले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है।

सुरजेवाला ने कहा, 'रातोंरात आनन-फानन में बीजेपी नेताओं को बचाने के लिए क़ानून मंत्रालय ने जज का ट्रांसफ़र कर दिया। पूरा देश अचंभित है। हमारे देश की न्यायपालिका ने देश के संविधान की रक्षा की है, पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई सरकार सत्ता के नशे में इस कदर चूर है कि वह संविधान और न्यायपालिका को कमज़ोर कर रही है।' कांग्रेस के इन आरोपों पर केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिर मुरलीधर के तबादले में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया और इस निर्णय में जज की भी सहमति ली गई है।