सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है। इसने कहा कि इसे मुश्किल से ही लागू किया गया। इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ख़राब हो गई। अदालत ने दिल्ली सरकार और पुलिस से पूछा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लागू क्यों नहीं किया गया?
SC ने पूछा- दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लागू क्यों नहीं हुआ?
- देश
- |
- |
- 4 Nov, 2024
दिल्ली एनसीआर में दिवाली पर छोड़े गए पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण बहुत बढ़ गया। दिल्ली के 40 निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। जानिए, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने आप सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा है। इसने इस साल प्रतिबंध को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ अगले साल प्रतिबंध को लागू करना सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित कदमों के बारे में बताने का निर्देश दिया है।