बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा - यह जाहिर है कि वे नहीं चाहते कि हम इस मामले को सुनें। 2002 की दंगा पीड़ित बिलकिस बानो की याचिका पर मंगलवार को अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी गई। यह याचिका गुजरात सरकार द्वारा गैंगरेप और हत्या के लिए उम्रकैद की सजा पाए 11 लोगों को रिहा करने के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के. एम. जोसेफ और बी. वी. नागरत्ना की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। दरअसल, कोर्ट इस बात पर नाराज नजर आई कि प्रतिवादी इस मामले को लटकाने के लिए तरह-तरह के रोड़े अटका रहे हैं।
बिलकिस बानोः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वे नहीं चाहते कि हम इस मामले को सुनें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बिलकिस बानो के बलात्कारियों और उनके परिवार के हत्या करने वालों को गुजरात सरकार द्वारा रिहा कर देने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। लेकिन मामला सुनवाई की स्टेज तक नहीं पहुंच रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कल मंगलवार को सुनवाई के दौरान कड़ी नाराजगी जताई। वकीलों और जस्टिस जोसेफ की बेंच के बीच क्या संवाद हुए, आप भी जानिए और इंसाफ मिलने की हकीकत को भी समझिए।
