बाबरी मसजिद-राम जन्मभूमि विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का फ़ैसला बदल दिया है। बोर्ड ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा। लेकिन अब बोर्ड ने कहा है कि वह पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा। सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य अब्दुल रज़्जाक़ ख़ान ने कहा है कि बोर्ड की बैठक में बहुमत से यह फ़ैसला लिया गया है कि अयोध्या विवाद में पुनर्विचार याचिका नहीं दाख़िल की जाएगी।