बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिन यानी तीन महीने का समय मांगा है। इससे पहले एनसीबी की एसआईटी ने कहा था कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत मिला ही नहीं है।


मुंबई ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में आर्यन खान और अन्य 19 लोग आरोपी हैं। एनसीबी को 2 अप्रैल तक उस मामले में चार्जशीट दाखिल करनी है। एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विस्तार के लिए मुंबई सत्र अदालत से अनुरोध किया है।